Hamara Hathras

पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के 36 पदों पर होगी नियुक्ति, चयन प्रक्रिया की समय सारिणी जारी


हाथरस 01 अगस्त । निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में हाथरस जनपद की 36 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नियुक्तियाँ जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन से विकास खंडों से प्राप्त रिक्तियों के अनुसार की जाएंगी।

चयन प्रक्रिया हेतु समय सारिणी

क्र.सं. कार्य तिथि
1 आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना (ग्राम पंचायत सूचना पट्ट और मुनादी के माध्यम से) 03 अगस्त से 08 अगस्त 2025
2 आवेदन जमा करने की अवधि (जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में) 11 अगस्त से 18 अगस्त 2025
3 आवेदन पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराना 19 से 20 अगस्त 2025
4 ग्राम पंचायत द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार कर प्रशासनिक समिति को प्रस्तुत करना 21 से 26 अगस्त 2025
5 जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति 26 अगस्त से 02 सितम्बर 2025
6 ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करना 03 सितम्बर से 07 सितम्बर 2025

महत्वपूर्ण निर्देश

जिला पंचायत राज अधिकारी ने अभ्यर्थियों से समय सारिणी के अनुरूप आवेदन करने एवं ग्राम पंचायत सूचना पट्ट से जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करने की अपील की है।

Exit mobile version