हाथरस 19 जुलाई । रोटरी क्लब ऑफ हाथरस हेरिटेज के तत्वावधान में गावर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, हाथरस पर आज एक नि:शुल्क विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष कैंप में मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद की अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया और मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श तथा जांच सुविधाएं प्रदान कीं। मेडिकल कैंप का उद्घाटन नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया। इस अवसर पर विजय गावर एवं रेखा दुबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दीं
इस चिकित्सा शिविर में मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज जैन, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमंत गुप्ता, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव जैन के साथ मेट्रो हॉस्पिटल की पैरामेडिकल टीम का भी सक्रिय सहयोग रहा । कैंप में 300 से अधिक मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, बोन डेंसिटी एवं नसों की सक्रियता जैसी महत्वपूर्ण जांचें नि:शुल्क की गईं। नगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से आए मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श भी उपलब्ध कराया गया। इस कैंप को सफल बनाने में मेट्रो हॉस्पिटल के चीफ जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) बी.बी. शर्मा एवं मार्केटिंग मैनेजर विपिन शर्मा की विशेष भूमिका रही। रोटरी क्लब ऑफ हाथरस हेरिटेज के चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन आर.पी. गोयल, पी.डी.जी. डॉ. एस.के. राजू, एवं पी.डी.जी. अरुण जैन का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में मेट्रो हॉस्पिटल से आए सभी वरिष्ठ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गावर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ. एस.के. राजू व उनकी टीम का भी आयोजन में उल्लेखनीय योगदान रहा।कार्यक्रम में रोटेरियन राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एड, अमित अग्रवाल, भगवत स्वरूप गर्ग, राकेश गर्ग, राजेश अग्रवाल, डॉ. अनुराग उपाध्याय, मोहन चंद सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। अंत में रोटरी क्लब ऑफ हाथरस हेरिटेज के अध्यक्ष रोटेरियन आशीष द्विवेदी एवं सचिव वैभव मोहता ने सभी सहयोगियों, चिकित्सकों, मरीजों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया ।