सासनी 17 जुलाई । विद्युत सेवा महा अभियान के अंतर्गत आज खंड कार्यालय सासनी में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सांसद श्री अनूप प्रधान बाल्मीकि द्वारा किया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता हाथरस तथा अधिशासी अभियंता सासनी भी शिविर में उपस्थित रहे। अधिकारीगण ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण प्रारंभ कराया।
सांसद अनूप बाल्मीकि ने कहा कि विद्युत सेवा महा अभियान का उद्देश्य है कि हर उपभोक्ता को समय पर, पारदर्शी और बेहतर बिजली सेवा मिले। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी शिकायत लंबित न रखी जाए, और यदि शिकायतकर्ता बार-बार चक्कर काट रहा है तो जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। शिविर में बिजली बिल सुधार, मीटर संबंधी समस्याएं, नए कनेक्शन और लाइन फॉल्ट जैसी प्रमुख शिकायतें दर्ज की गईं।