हाथरस 17 जुलाई । विद्युत सेवा महा अभियान के अंतर्गत शहर के वाटर वर्क्स उपखंड कार्यालय पर उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का निरीक्षण शहर विधायक अंजुला माहौर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद उपभोक्ताओं से उनकी शिकायतों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता मनीष गुप्ता एवं शक्ति भवन से नामित नोडल अधिकारी बी.एल. आनंद भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने मौके पर ही कई उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निस्तारण के निर्देश दिए।
विधायक अंजुला माहौर ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह महाअभियान जनसुनवाई को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। ऐसे शिविरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। शिविर में मुख्य रूप से बिल संबंधी विवाद, कनेक्शन में देरी, ओवरबिलिंग और ट्रांसफॉर्मर संबंधी शिकायतों को प्रमुखता से सुना गया।