Hamara Hathras

Latest News

नई दिल्ली 05 जुलाई । सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे चिकित्सा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण मौका सामने आया है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने देश भर के विभिन्न केंद्रों में डीन के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 7 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के तहत मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, एम.डी. (Doctor of Medicine), एम.एस. (Master of Surgery) या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि तक अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को पे बैंड 4 के तहत ₹37,400 से ₹67,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा। इसके साथ ₹10,000 रुपये ग्रेड पे और नॉन-प्रैक्टिसिंग भत्ता (NPA) भी देय होगा। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये एवं SC/ST, PwD, विभागीय उम्मीदवारों और भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क से छूट दी गई है। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 है। इसके बाद किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page