हाथरस 05 जुलाई । मुरसान क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में फाइनेंस कर्मचारी टीटू शर्मा की मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार तनु शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाइक से राया में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, टीटू शर्मा (31 वर्ष) निवासी गांव बेसवा, थाना इगलास, अपने रिश्तेदार तनु शर्मा के साथ बाइक से राया जा रहा था। रास्ते में गांव बगुली के पास मथुरा-बरेली हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने टीटू शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि तनु शर्मा को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक टीटू शर्मा अपने पीछे पत्नी और पांच वर्षीय बेटे को छोड़ गया है। शनिवार दोपहर जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।