हाथरस 05 जुलाई । शुक्रवार देर रात तालाब ओवरब्रिज के नीचे राम मंदिर के पास दो पक्षों के बीच विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया। बताया गया है कि कार सवार कुछ युवकों ने बाइक सवार दो युवकों को रोका और मारपीट शुरू कर दी, जिसमें एक युवक को कार में डालकर जबरन ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित पक्ष के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और सड़क पर जमकर हंगामा किया। सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक एक ही जिम में जाते थे। आपसी कहासुनी के चलते तनाव बढ़ा और मामला मारपीट तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया। देर रात तक पुलिस ने कार में ले जाए गए युवक को भी बरामद कर लिया और इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह अगवा करने का मामला नहीं, बल्कि आपसी मारपीट का विवाद है। कोतवाल अरविंद राठी ने बताया कि “एक युवक का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है, लेकिन अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”