सिकंदराराऊ (हसायन) 05 जुलाई । आगामी श्रावण मास में शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर शनिवार को कोतवाली परिसर में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने की। बैठक में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, फैक्ट्री व संयंत्र संचालक, पेट्रोल पंप व ढाबा संचालक और स्थानीय व्यापारियों ने हिस्सा लिया। कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रावण मास की शुरुआत आगामी “गुरु पूर्णिमा” के पर्व से होगी, जिसके साथ ही कांवड़ यात्रा का भी शुभारंभ हो जाएगा। इस दौरान कस्बा एवं देहात क्षेत्रों से होकर बड़ी संख्या में स्थानीय व बाहरी राज्यों से आए कांवड़िए मथुरा-बरेली हाईवे मार्ग सहित अन्य रास्तों से अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान करेंगे।
सभी विभागों से सहयोग की अपील
कोतवाल ने स्पष्ट किया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाव के लिए सभी विभागों, प्रतिष्ठानों व नागरिकों को समर्पण भाव से सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि तीस दिन चलने वाली इस धार्मिक यात्रा के सफल संचालन के लिए पेयजल, शौचालय, विद्युत, प्राथमिक उपचार, दर्द निवारक दवाइयां व विश्राम शिविरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने होटल, ढाबा, फैक्ट्री व पंप संचालकों से आग्रह किया कि वे अपने संसाधनों का उपयोग कर कांवड़ यात्रियों को हर संभव सुविधा दें और सेवा कार्यों को स्वैच्छिक भाव से जिम्मेदारीपूर्वक निभाएं।
प्रशासन भी सक्रिय
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्थान-स्थान पर कांवड़ शिविर स्थापित किए जा रहे हैं, फिर भी सभी संबंधितों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। बैठक में उपखंड अधिकारी शुभम सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह, खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी, ग्रामीण, व्यवसायी व सेवा संचालक मौजूद रहे।