सिकंदराराऊ (हसायन) 05 जुलाई । विकासखंड कार्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पार्क की बदहाल स्थिति और उसमें हो रहे विकास कार्यों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्वेता सिंह के पति व वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमंत किशोर सिंह एडवोकेट ने स्मारक पार्क की दुर्दशा और निर्माण कार्यों में कथित अनियमितताओं पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति में बनाए गए इस पावन स्थल की मर्यादा को ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ठेस पहुंचाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्क में टीनशेड लगवाने के नाम पर खुदाई कर खंभे गाड़े जा रहे हैं, जिससे शहीदों का अपमान हो रहा है।
दीवार ढहने की घटना भी आई चर्चा में
पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति ने याद दिलाया कि पार्क निर्माण के कुछ ही महीनों बाद बारिश के दौरान सड़क की ओर की पिछली दीवार ढह गई थी क्योंकि निर्माण में पिलर नहीं लगाए गए थे। इस दुर्घटना में एक गुमटी और एक मैजिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि बाद में दीवार को दोबारा बनवाया गया।
“शहीद स्तंभ को रस्सियों से बांधना अपमान” – सुमंत सिंह
सुमंत किशोर सिंह ने यह भी कहा कि पार्क में लगे प्राचीन शहीद स्तंभ को रस्सियों से बांधकर खंभे साधे जा रहे हैं, जो शहीदों का घोर अपमान है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पार्क में लगे छायादार वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
भ्रष्टाचार के आरोप, 45 दिन का अल्टीमेटम
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 45 दिनों के भीतर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बोर्ड बैठक बुलाकर शहीद स्मारक पार्क सहित अन्य विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच व कार्यवाही नहीं की गई, तो वे ब्लॉक कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। सुमंत किशोर सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग और पद की भ्रष्ट व्यवस्था से है।