सासनी 05 जुलाई । राजकीय निर्देशों के क्रम में संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सासनी के विद्यापीठ इंटर कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को संचारी रोगों से बचाव और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रभारी महेंद्र प्रकाश सैनी ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता छात्रों में रचनात्मकता के साथ-साथ जनस्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने का एक सार्थक प्रयास है। प्रतियोगिता में बच्चों ने हाथ धोने की आदत, साफ-सफाई, मच्छरों से बचाव, दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव जैसे विषयों पर प्रभावशाली पोस्टर बनाकर अपने विचार प्रकट किए। बच्चों द्वारा लिखे गए कुछ प्रमुख संदेश इस प्रकार रहे —
👉 “सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखें साफ-सफाई।”
👉 “भोजन से पहले धोएं हाथ, यह है सबसे जरूरी बात।”
👉 “हम सबने यह ठाना है, संचारी रोगों को भगाना है।”
👉 “वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे, संचारी रोगों को भगाएंगे।”
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकगण अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बेहतर स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई।