Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 04 जुलाई । आज मथुरा रोड स्थित विधायक आवास पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सादाबाद व सहपऊ द्वारा प्रदेश भर में बेसिक स्कूलों की चल रही मर्जर की प्रक्रिया के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। विधायक गुड्डू चौधरी को सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हज़ारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हज़ार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गए हैं। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहां छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी, वहीं हज़ारों रसोईयों की सेवा समाप्त हो जायेगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्बंधित प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति पर दबाब बनाकर विद्यालय बंद करने के समर्थन में प्रस्ताव माँगे जा रहे हैं। उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 30 जून 2025 को प्रदेश के 822 ब्लॉकों में संघ पदाधिकारियों, बंद किये जाने वाले विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक में इस निर्णय के विरूद्ध जबरदस्त रोष देखने को मिला।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालयों को पेयरिंग किये जाने तथा 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधान अध्यापक विहीन किए जाने वाले आदेश को निरस्त करने की मांग विधायक से की। विधायक श्री चौधरी ने शिक्षकों को ज्ञापन के संबंध में राज्यपाल महोदय के समक्ष शिक्षक संगठन की बात रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे शिक्षक, छात्र हित में हर संभव प्रयास करेंगे। ज्ञापन के दौरान उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला मंत्री सतीश चंद्र रावत, सादाबाद ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद रावत ब्लॉक अध्यक्ष सहपऊ अरुण कुमार शर्मा, संरक्षक मोहन सिंह चौधरी, प्रभाकर शर्मा, मोनू बंसल, गिरेंद्र चौधरी, राहुल शर्मा, अश्वनी लवानिया, सुनील शर्मा, उमेश दीक्षित, अमिता कुमारी, नंदनंदन, योगेश शर्मा, नितिन गोयल, हरिओम दीक्षित, मुन्नेश कुमार, बीपी गौतम, संजीव शर्मा, गौरव, खेमचंद, योगेंद्र कुमार, हरेंद्र चौधरी आदि सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page