हाथरस। जनपद में खेलों को प्रोत्साहन देने और युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से प्रभुकुल बैडमिंटन अकादमी में आगामी 29 व 30 जून 2025 को एक दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के सिंगल्स व डबल्स मुकाबले कराए जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल ₹20,000/- की इनामी राशि रखी गई है, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह देखा जा रहा है। टूर्नामेंट शहर के अलीगढ़ रोड बसंत व्यू कॉलोनी स्थित प्रभुकुल बैडमिंटन अकादमी में 29 एवं 30 जून को आयोजित की जायेगी।
इन श्रेणियों में होंगे मुकाबले
- बॉयज़ सिंगल्स : अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19
- गर्ल्स सिंगल्स: अंडर-13, अंडर-17
- डबल्स: अंडर-17 बॉयज़ डबल्स, मेन्स डबल्स
- प्रवेश शुल्क (Entry Fees) : सिंगल्स: ₹200 रूपये, डबल्स: 400 रूपये
महत्वपूर्ण निर्देश
सभी खिलाड़ियों के लिए उम्र प्रमाण (Age Proof) लाना अनिवार्य है।
संपर्क सूत्र
📞 7017268682, 7017216683, 9412817564
आयोजन समिति का उद्देश्य है कि जिले में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिले और बैडमिंटन जैसे लोकप्रिय खेल को जनजागरूकता और सहभागिता के नए स्तर पर पहुंचाया जाए। इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों को विश्वास है कि न केवल हाथरस से, बल्कि आसपास के जिलों से भी खिलाड़ी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।