सासनी 07 जून । कस्बा सासनी समेत ग्रामीण अंचलों में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व परंपरागत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। ईदगाहों और मस्जिदों में तय समय पर नमाज अदा की गई, जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नए परिधान पहनकर बड़ी संख्या में शिरकत की और देश में अमन-चैन और समृद्धि की दुआ मांगी। त्योहार के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कृष्ण नारायण व प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ मोहल्लों, ईदगाहों और संवेदनशील क्षेत्रों में मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनी ईद
ईद का त्यौहार इस बार भी आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का संदेश लेकर आया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और कुर्बानी की रस्में निभाईं।