सासनी 06 जून । भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) हरपाल गुट के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन चौ. हरपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन करते हुए दिया गया। किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और उनकी विभिन्न मांगों को लेकर समाधान की मांग की। धरना का संचालन उमाशंकर बांगर ने किया।
ज्ञापन में किसानों ने मांग की कि सरकार के वादे के अनुसार फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाए, समान शिक्षा प्रणाली लागू की जाए और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के नाम पर हो रही लूट को बंद कराया जाए। साथ ही, विजयगढ़-सासनी मार्ग को गड्डामुक्त करने, बांधनू वनखंडी मंदिर तक डाबरीकरण कराने और आवारा पशुओं से फसलों की हानि रोकने की भी मांग की गई। किसानों को मुफ्त बिजली देने के वादे पर भी अमल करने की मांग ज्ञापन में शामिल थी। ज्ञापन सौंपने वालों में केशव प्रसाद, राजकुमार, उमा तोमर, भगवान सिंह, विजेंद्र सिंह, विशंभर सिंह, राकेश बाबू सहित अन्य लोग मौजूद थे।