हाथरस 02 नवम्बर । सेंट मार्क्स चर्च द्वारा मंगलवार को जिला पॉलिटेक्निक ग्राउंड स्थित कब्रिस्तान में आल सोल्स डे (मृतक विश्वासियों का स्मरण दिवस) श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह चर्च परिसर में हुई प्रार्थना से हुई, जिसमें सभी भक्तों ने भाग लेकर अपने दिवंगत प्रियजनों को श्रद्धापूर्वक याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की। इसके उपरांत श्रद्धालु कब्रिस्तान पहुंचे, जहाँ मोमबत्तियाँ जलाकर और पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्माओं का स्मरण किया गया। इस अवसर पर पादरी एस. दास, श्रीमती सुधा, डैनी प्रिंस, आशीष, सलेख चंद, कु. ममता सहित भक्तजन उपस्थित रहे। प्रार्थना सभा के दौरान कोरोनाकाल में अपने परिजनों को खो चुके परिवारों के लिए विशेष रूप से सांत्वना एवं शांति की प्रार्थनाएँ की गईं। इस अवसर पर फादर जॉर्ज पाल एवं फादर प्रकाश डिसूजा द्वारा विशेष प्रार्थना अर्पित की गई तथा सभी को सहनशीलता और विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया गया।
आल सोल्स डे पर दिवंगत आत्माओं के लिए विशेष प्रार्थना की
