हाथरस 02 जून । जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 10 जून दिन मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला प्रातः 10 बजे से श्यामकुंज, आगरा रोड स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में प्रारंभ होगा। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी के अनुसार, इस मेले में 3 नामचीन कंपनियाँ भाग लेंगी, जो लगभग 200 रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य है, वे भाग ले सकते हैं। पंजीकरण आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज़
- शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- बायोडाटा
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाएँ
- दाएँ ऊपर Signup/Login → Job Seeker चुनें
- मांगी गई जानकारियाँ भरें, OTP वेरीफाई करें
- मोबाइल नंबर व पासवर्ड से लॉगिन कर प्रोफ़ाइल पूर्ण करें
- डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट व लॉक करें
- अंत में पंजीकरण संख्या प्राप्त करें
1 Comment
Sir mera jila Hathras hi hai