जैसलमेर 20 मई । राजस्थान के जैसलमेर में अश्लील वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती और उसके लिव-इन पार्टनर को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। ये वीडियो 4 मई को सामने आया था, जिसमें एक युवती सड़क किनारे बकरियां चरा रहे बुजुर्ग को बुलाकर अश्लील हरकतें करती नजर आई थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के संज्ञान में आया, जिन्होंने विशेष जांच टीम का गठन किया।
तकनीकी जांच से हुई आरोपियों की पहचान
शुरुआत में तनोट थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में साइबर टीम की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शानु कुमार (निवासी बिहार) और स्मृति जैन (निवासी उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों को नोएडा स्थित उनके फ्लैट से गिरफ्तार कर जैसलमेर लाया गया।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने ठुकराया था 25 लाख का पैकेज
जानकारी के मुताबिक युवती एक प्रतिष्ठित कॉलेज से B.Tech कर चुकी है और वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में 25 लाख रुपए सालाना पैकेज पर काम कर रही थी। कंपनी में ही उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई, जिसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे। कथित रूप से, युवती ने पहले भी थाईलैंड ट्रिप के दौरान अश्लील वीडियो बनाए थे जिन्हें विदेशी साइट पर बेचा गया।
राजस्थान के कई शहरों में वीडियो शूटिंग का प्लान
जांच में सामने आया कि जनवरी 2025 में दोनों ने राजस्थान के 10 से ज्यादा पर्यटन स्थलों पर इस तरह के वीडियो शूट करने का पूर्व नियोजित प्लान बनाया था। ये लोग जयपुर, दौसा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसी जगहों पर घूमे और कई वीडियो शूट किए। जैसलमेर में वायरल हुआ वीडियो भी इसी सिलसिले की एक कड़ी था।
मोबाइल से मिले कई वीडियो, एफएसएल जांच जारी
गिरफ्तारी के बाद जब्त किए गए मोबाइल फोन में 20 से अधिक अश्लील वीडियो पाए गए हैं, जिनमें राजस्थान के विभिन्न स्थलों पर शूट किए गए वीडियो शामिल हो सकते हैं। इन सभी की एफएसएल जांच करवाई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी जयपुर, रणथंभौर, सरिस्का जैसी जगहों पर भी वीडियो बनाने की तैयारी में थे।
जमानत मिल चुकी, आगे की जांच जारी
दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जमानत मिल चुकी है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या यह कोई व्यवस्थित गिरोह है और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। साथ ही, अश्लील सामग्री अपलोड करने वाली साइट्स से भी संपर्क किया जा रहा है।