हाथरस 11 मई । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तपस्या धाम की ओर से आज मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीता दीदी ने कहा कि वर्तमान समय में परिवार में बढ़ रही विकृतियों को खत्म कर एकता, प्रेम व स्नेह के सूत्र में बांधने का श्रेष्ठ कार्य माता ही कर सकती है।मुसीबत के वक्त मां अपने ज्ञान, संस्कार, आदर्श की शक्ति से अपनी संतान की ढाल बन जाती है तो कभी अंगुली पकड़कर चलना सिखाती है। मां हर वक्त संतान सुख की कोशिश में रहती है। मां की पालना द्वारा हर एक पूरे विश्व में चाहे जो कर सकता है। क्योंकि भगवान ने भी जब नजर घुमाई तो भगवान को भी यही लगा कि नारी ही विश्व का कल्याण कर सकती है। इसलिए परमात्मा ने ज्ञान का कलश माता के ऊपर रखा। संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने सस्था की हैड माताओं को बनाया | परमात्मा शिव ने माताओं के ऊपर ज्ञान कलश रखकर विश्व कल्याण का कार्य करा रहे है |
कार्यक्रम में आयी माताएँ
सत्यवती गौतम, सुनीता देवी, रीना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, कजली राजोरिया,शांति देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, मोनाली वार्ष्णेय, सावित्री तोमर, राधा खंडेलवाल,सर्वेश चौहान,अनीता एवं कुमारी राधा,बी.के रश्मि बहन, आदि सभी का ब्रह्माकुमारीज की ओर से सम्मान व स्वागत हुआ |