नवग्रह मंदिर में श्री हनुमान जी के बाल रूप दर्शन व छप्पन भोग का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

हाथरस 15 अप्रैल । शहर के अलीगढ़ रोड स्थित नवग्रह मंदिर श्री हनुमान जी महाराज में इस वर्ष 59वां वार्षिक महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 20 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के पांचवे दिन आज भक्तों को श्री हनुमान जी के बाल रूप के दर्शन कराए गए, जिन्हें देखने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रांगण में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया और छप्पन भोग अर्पित किए गए, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर काली की झांकी का भी आयोजन किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत दृश्य था। मंदिर के पुजारी दिनेश गुरु ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन संध्या, हवन, सुंदरकांड पाठ और प्रसाद वितरण जैसे आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव के आगामी कार्यक्रमों में 17 अप्रैल को हरिनाम संकीर्तन अखंड कीर्तन और भव्य भजन संध्या, 18 अप्रैल को नन्दोत्सव एवं भक्तों के बीच प्रसाद और माखन मिश्री वितरण, और 19 अप्रैल को शिव विवाह का आयोजन होगा। बड़ी संख्या में भक्तजन इस आयोजन में भाग ले रहे हैं और दर्शन-पूजन का लाभ ले रहे हैं।