सिकंदराराऊ (हसायन) 15 अप्रैल । कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडौली में एक युवती को देखकर हँसने और टिप्पणी करने की घटना को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। सुबह शुरू हुआ यह विवाद दोपहर में मारपीट में बदल गया, जिसमें एक चार माह की गर्भवती महिला घायल हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव अंडौली निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बेटी मंगलवार की सुबह गांव में लोकेश की दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान दुकानदार का भतीजा राहुल पुत्र जयकिशोर वहां मौजूद था, जिसने कथित रूप से उसकी बेटी को देखकर हँसी उड़ाई और टिप्पणी कर दी। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और विवाद हो गया, जिसे ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया। हालांकि, दोपहर को लड़की के परिजन राहुल के घर पहुँच गए और राहुल व उसकी चार माह की गर्भवती पत्नी बबीता के साथ गाली-गलौज व लाठी-डंडों से मारपीट की। इस हमले में बबीता को चोटें आईं और उसकी हालत गंभीर हो गई।
राहुल के चाचा लोकेश ने बताया कि सुबह राहुल उनके कहने पर दुकान से पापे-बिस्कुट लेने आया था। उसी दौरान लड़की अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी और राहुल किसी बात पर हँस पड़ा। लड़की के परिजनों ने इसे जानबूझकर की गई टिप्पणी मान लिया और दोपहर में मारपीट कर दी। पुलिस ने इस प्रकरण में दोनों पक्षों से कार्रवाई करते हुए धर्मेन्द्र पक्ष से राजू पुत्र वीरपाल सिंह, आकाश पुत्र किशनलाल और दूसरे पक्ष से राहुल पुत्र जयकिशोर को हिरासत में लिया। तीनों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया है।