सिकंदराराऊ (हसायन) 15 अप्रैल । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर पारिवारिक ज़मीन को लेकर हुए विवाद में गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं सामने आईं। दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पक्षों के व्यक्तियों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में चालान किया है।
जरेरा चौकी क्षेत्र के गांव बाड़ी में दो सगे भाइयों में विवाद
गांव बाड़ी में पारिवारिक ज़मीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और हाथापाई में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल पहुंचकर दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर कोतवाली बुलाया। भाइयों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।
नगला उदैया में भी संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट
इसी प्रकार ग्राम पंचायत नगरिया पट्टी देवरी के माजरा नगला उदैया में भी पारिवारिक ज़मीन के विवाद को लेकर मंगलवार को एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई। नगला उदैया निवासी पूरन सिंह का अपने सगे भाई सोनपाल सिंह से घरेलू संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और शांति भंग की धारा के तहत कार्रवाई की।