सिकंदराराऊ (हसायन) 15 अप्रैल । कस्बा स्थित मोहल्ला किशन अहीरान के विद्युत उपकेंद्र परिसर में एक बार फिर से स्थानीय लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। उपकेंद्र के आसपास रहने वाले लोग परिसर में अपने वाहन, कृषि यंत्र और पशुओं को खड़ा व बांधकर गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विद्युत उपकेंद्र के मुख्य द्वार के समक्ष पशु बांध दिए जाने के कारण विद्युत विभाग के कर्मचारियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं परिसर में खड़ी की गई बुग्गियां, ट्रैक्टर, भैंसें, गायें व अन्य पशु, हाईटेंशन लाइनों के नीचे खड़े होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उपकेंद्र से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। ऐसे में परिसर में फैले अतिक्रमण के चलते न केवल विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि आपूर्ति व्यवस्था भी बाधित हो सकती है। बदलते मौसम और हवा के कारण अक्सर लाइनों में स्पार्किंग की घटनाएं होती हैं, जिससे कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता पुष्पेंद्र कुमार सिंह विमल, टीजीटू कुलदीप कुमार व एसएसओ सहित अन्य कर्मचारियों ने कई बार अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। कुछ माह पूर्व भी इस मुद्दे को लेकर उपखंड अधिकारी शुभम सिंह को पत्र भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया था। लेकिन अब फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया है। विद्युत विभाग द्वारा एक बार पुनः स्थानीय प्रशासन और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है ताकि उपकेंद्र को कब्जा मुक्त कर सुरक्षित बनाया जा सके।