हाथरस 15 अप्रैल । आगरा रोड स्थित डीआरबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे आर.आर.सी.एल. सीजन-2 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला घातक वॉरियर्स और एस वॉरियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर घातक वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा सारस्वत ने 37 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। एस वॉरियर्स की ओर से सौरभ चौधरी ने 3 और हर्ष प्रताप ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस वॉरियर्स की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 85 रनों पर ऑल आउट हो गई। एस वॉरियर्स की ओर से अनुज चौधरी ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। घातक वॉरियर्स की ओर से सूर्य प्रताप ने 3 और कृष्णा सारस्वत ने 2 विकेट लिए। घातक वॉरियर्स ने यह मुकाबला 36 रनों से जीत लिया। शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए कृष्णा सारस्वत को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। घातक वॉरियर्स के ऑनर सतीश चौधरी के बड़े भाई राजेंद्र चौधरी ने हर विकेट पर 251 रूपये का नगद पुरस्कार दिया।
टूर्नामेंट पुरस्कार विजेता:
-
मैन ऑफ द सीरीज : राहुल कुमार
-
बेस्ट बैटर : जतिन मावी
-
बेस्ट बॉलर : सौरभ चौधरी
-
इमर्जिंग प्लेयर : सूर्य प्रताप
-
बेस्ट फील्डर : विवेक यादव
विजेता टीम को ट्रॉफी और ₹61,000 का नकद पुरस्कार निशांत ठाकुर द्वारा दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को ₹31,000 व ट्रॉफी का पुरस्कार विशाल ठाकुर ने प्रदान किया। मैच कीअंपायरिंग प्रवीण उपाध्याय, नितिन मिश्रा व विशाल उपाध्याय, कमेंट्री सुनील बेनीवाल व गौरव कुमार, लाइव स्ट्रीमिंग अजय उपाध्याय व स्कोरिंग प्रशांत ठाकुर ने की। मैच के दौरान कई गणमान्य लोग और क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे, जिनमें वरिष्ठ क्रिकेटर राजेश शर्मा, संजय ग्रोवर, राजीव अग्रवाल, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. भरत यादव, मुकेश जैन, डॉ. मनोज शर्मा, गोलू पचौरी, नितिन बागला, सतीश चौधरी, आयोग दीपक, रवि ठाकुर, गोलू ठाकुर, राहुल ठाकुर, सौरभ शर्मा, बाबू, अनिल वर्मा, राहुल तिवारी, दीपक गुप्ता, नवल गुप्ता, अभिषेक चौधरी, मोनू वर्मा, टिंकू, और मोहित चौधरी शामिल थे।