सादाबाद 15 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंन्हा के आदेशानुसार फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता हाथ लगी है। थाना सादाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में, सादाबाद कोतवाली पुलिस ने आज राया रोड बस स्टैंड से दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
-
राहुल पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला व्यापारियान, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस
-
शहबाज पुत्र मोहम्मद सलवर निवासी मोहल्ला व्यापारियान, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस
दोनों अपराधी पूर्व में चोरी की मोटरसाइकिलों के मामलों में जेल जा चुके हैं और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।