हाथरस 14 अप्रैल । राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कैंपस में पहुंचने के बाद सबसे बड़ा निर्णय लिया गया है। कैंपस में बीए, बीएससी और बीकॉम की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जाएगी। विवि के कुलसचिव वीके सिंह ने बताया कि विद्या परिषद की 26 मार्च की बैठक के बाद 2 अप्रैल को कार्य परिषद की बैठक हुई। बैठक में यूनिवर्सिटी कैंपस में सत्र 2025-26 से बीए, बीएससी और बीकॉम के कोर्स होंगे। जिसमें प्रवेश के लिए यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के रिजल्ट के बाद वेब रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे, उसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। बीए में 13 विषय, बीएससी में 11 विषय के साथ बीकॉम की पढ़ाई होगी।
इन पाठ्यक्रमों में होगा प्रवेश