सासनी 12 अप्रैल । आज लाला देव प्रकाश गर्ग की बगीची में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सासनी के संयुक्त तत्वावधान में श्रीरामोत्सव एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा पाठ और हवन से हुआ, जिसकी प्रारंभिक पूजा व आरती श्री राजवंश सिंह ने की। भगवान श्रीराम की आरती भाजपा मण्डल अध्यक्ष इं. आकाश सिंह द्वारा संपन्न कराई गई। विशेष अतिथि के रूप में पधारे विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री कपिल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल एवं बजरंग दल के विभाग सह-संयोजक हर्षित गोंड का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। हवन में यजमान के रूप में विकास शर्मा (फोकस अल्ट्रासाउंड, हाथरस) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भव्य शोभायात्रा का उद्घाटन पंडित विजय शर्मा (बैंजू भैया) द्वारा किया गया, जो बस स्टैंड से शुरू होकर कमला बाजार, गांधी चौक, पथवारी, चांवड़, बजरिया, अयोध्या चौक होते हुए श्रीरामलीला मैदान पर समाप्त हुई। समापन आरती वेद प्रकाश कुशवाहा (टीनू) द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को डॉ. अमित भार्गव, श्री विद्या भूषण गर्ग (जिला सेवा प्रमुख) एवं उपाध्यक्ष हेमंत कोशल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के संयोजक अंकित उपाध्याय (प्रखंड संयोजक, बजरंग दल) ने समस्त अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा, प्रखंड मंत्री जगदीश शर्मा, सहमंत्री जयपाल सिंह कुशवाहा, सचिन भार्गव, उपाध्यक्ष हेमंत कोशल, चंद्रेश गर्ग, शिवम उपाध्याय, गौरव पाठक, ललित तिवारी, बिंदिया मौसी, शेट्टी दीक्षित, जितेन्द्र, विक्की कुशवाहा व बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। आयोजन में कानून व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं उनकी टीम को आयोजकों द्वारा विशेष धन्यवाद दिया गया।