अलीगढ़ 11 अप्रैल । मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज द्वारा मंगलायतन जर्नल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च प्रारंभ किया गया था। इस जर्नल को आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय मानक सीरियल नंबर आईएसएसएन 3049-2815 आवंटित हुआ है। यह उपलब्धि गुणवत्ता पूर्ण शोध प्रकाशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। क्योंकि आईएसएसएन वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त कोड है जो किसी जर्नल की विश्वसनीयता और दृश्यता को बढ़ाता है। इसे विश्वभर के शैक्षणिक डेटाबेस और पुस्तकालय कैटलॉग में आसानी से खोजा जा सकता है।
डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने बताया कि यह जर्नल विश्वविद्यालय की बहु-विषयक शोध को प्रोत्साहित करने की दृष्टि को सुदृढ़ करेगा और विज्ञान व उद्योग जगत के मध्य सार्थक संवाद को बढ़ावा देगा। प्रधान संपादक प्रो. मनीषा शर्मा ने बताया कि जर्नल को मान्यता प्राप्त होने से लेखकों को अपने शोध कार्य को अधिक आत्मविश्वास के साथ प्रकाशित करने का अवसर मिला है। इससे उनके कार्य की खोज, संदर्भित होने और वैश्विक पहुंच की संभावनाएं कई गुना बढ़ गई हैं।कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह व संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रधान संपादक व डीन रिसर्च को नेतृत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी। संपादक मंडल की सक्रिय टीम डा. स्वाति अग्रवाल, डा. हिबा इस्लाही, डा. सौरभ गुप्ता को जर्नल की अकादमिक गुणवत्ता और प्रकाशन स्तर को बनाए रखने के उनके सतत प्रयासों के लिए सराहना की।