हाथरस 10 अप्रैल। आगरा रोड स्थित डीआरबी इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर चल रहे आर आरसीएल सीजन 2 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन खेले गए ग्रुप बी के दो लीग मैच मुकाबले, जिसमें पहला मुकाबला घातक वॉरियर्स व राइजिंग स्टार्स के मध्य खेला गया ।जिसमें घातक वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जिसमें साहिल खान ने शानदार शतक बनाते हुए नाबाद 107 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सौरव चंद्रा ने 34 रनों की पारी खेली। राइजिंग स्टार की तरफ से गोपाल पौनिया व शिवम शर्मा ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। जवाब में खेलने उतरी राइजिंग स्टार्स की पूरी टीम 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी और मुकाबले को घातक वॉरियर्स ने 53 रनों से जीत लिया ।राइजिंग स्टार्स की तरफ से अमन ने 26 पंकज ने 35 रनों का योगदान दिया। घातक वॉरियर्स की तरफ से माधव ने 3 व सूर्य प्रताप ने 2 विकेट प्राप्त किये। साहिल खान को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वही दूसरा मुकाबला विस्वा टाइगर्स व दबंग खाती खाना की मध्य खेला गया। दबंग खाती खाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 162 रन बनाए जिसमें विशाल कुमार ने 59 व वार्षिक ने 27 रनों की अहम पारी खेली। विस्वा टाइगर्स की तरफ से शुभम शर्मा ने 4 और रंजीत ने 3 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विस्वा टाइगर्स पूरी टीम 102 रन ही बना सकी ।और इस मुकाबले को दबंग खाती खाना ने 60 रनों से जीत लिया । विस्वा टाइगर्स की तरफ से शोएब ने 29 रन बनाए वहीं दबंग खाता खाना की तरफ से माधव ने 3 व वार्षिक ने 4 विकेट प्राप्त किए। वार्षिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच की अंपायरिंग विशाल उपाध्याय प्रवीन उपाध्याय नितिन मिश्रा और दीपक गुप्ता की। मैच की स्कोरिंग अर्चित पाठक व अभिषेक ने की वही कंमेट्री सुनील बेनीवाल द्वारा की गई। मैच के दौरान वरिष्ठ क्रिकेटर राजेश शर्मा, संजय ग्रोवर, विशाल ठाकुर ,आयोग दीपक ,रवि ठाकुर ,मुकुल दीक्षित ,सौरभ शर्मा ,गोपाल पौनिया ,राजा ठाकुर ,राहुल, मोहित ,शेखर कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।