ग्राम रोजगार सेवकों को सोलह महीने से नहीं मिला मानदेय, प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सासनी 19 मार्च । ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम रोजगार सेवकों को करीब सोलह माह मानदेय नहीं मिला है। इससे परेशान होकर विकासखंड के रोजगार सेवकों ने प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चौधरी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष दीपावली होली जैसे प्रमुख त्योहारों में बिना मानदेय निकल गए ऐसी स्थित में परिवार चलाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम सभी का 16 माह से मानदेय नहीं आया हैं.मानदेय न मिलने से रोजगार सेवक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। घर की जरूरतें एवं बच्चों की स्कूल फीस तक जमा नहीं हो पा रही हैं । उन्होंने कहा कि पहले मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो सभी रोजगार सेवक एक अप्रैल से कलम बंद हड़ताल करेंगे और मनरेगा के सभी कार्य, आवास प्लस सर्वे आदि का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। विकास खंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह का कहना हैं कि शासन से धनराशि आने पर रोजगार सेवकों को नियमानुसार भुगतान किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश कुमार, विमल कुमार, गगन, मधु सेंगर,जसवंत सिंह, ललित, राजेन्द्र, तजेंद्र, कल्पना, भारती शर्मा, कुलदीप शर्मा, अफजल, अरुन पचोरी, ललित, दीपेश, राजवीर, जितेंद्र, धर्मेंद्र, अरविंद, गोपाल, सतीश, बलवीर, रामू, पोप सिंह, विवेक, मेघ सिंह, राजेश कुमार, मनोज कुमार आदि रोजगार सेवक शामिल थे ।