सादाबाद 13 मार्च । जवाहर बाजार स्थित प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर मंदिर से गुरुवार को भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। ठाकुर जी की पालकी में सैकड़ों की संख्या में युवाओं द्वारा गुलाल उड़ाते हुए ठाकुर जी के साथ होली खेली गई। वही रमणरेती से आई मंडली द्वारा जमकर ढोलक मजीरा की ताल पर नृत्य किया गया पालकी यात्रा में जमकर भक्तों ने नृत्य किया वहीं युवाओं ने गुलाल उड़ाकर मथुरा वृंदावन जैसा होली का नजारा प्रस्तुत कर दिया।
ठाकुर मुरली मनोहर मंदिर पर आचार्य पुलिन बिहारी द्वारा पालकी में ठाकुर जी की पूजा अर्चना करने के उपरांत मंदिर के महंत अजीत सारस्वत, व्यवस्थापक अशोक वर्मा,अवधेश गहलोत तथा भाजपा नेता धर्मेंद्र गौतम द्वारा स्वागत किया गया। यहां पर उन्होंने भगवान की होली के संबंध में भक्तों को जानकारी दी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि बसपा नेता डा.अविन शर्मा,भाजपा नेता धर्मेंद्र गौतम द्वारा ठाकुर जी की पूजा अर्चना करने के उपरांत पालकी को कंधा दिया।अतिथियों का मंदिर व्यवस्थापक द्वारा फूल मालाओं से लादकर तथा साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय एवं विधायक प्रदीप चौधरी का भी आयोजन समिति द्वारा स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया।पालकी को सभी अतिथियों ने अपने कंधों पर उठाया तथा बाजार तक पालकी को अपने कंधों पर लेते रहे। इस दौरान मुरली मनोहर मंदिर पर होली के मौके पर भव्य सजावट की गई। ठाकुर जी की आरती उतारकर सर्व मंगल की कामना की गई। अबीर गुलाल की बारिश और जयकारों के साथ पालकी यात्रा का शुभारंभ हुआ। पालकी यात्रा सुभाष गली चौक, जवाहर बाजार, सब्जी मंडी, डाकखाना रोड, सूरज गंज, निरंजन बाजार आदि स्थानों से होती हुई मंदिर पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान अबीर गुलाल की वर्षा के बीच भक्त भजनों पर खूब झूमे। होली की मस्ती और भगवान मुरली मनोहर की भक्ति में चूर होकर भक्त घंटो तक झूमते रहे। पालकी में सजे ठाकुर मुरली मनोहर के दर्शनों के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ रही। जगह-जगह ठाकुर जी की आरती उतारी गई। भक्तों ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। पालकी यात्रा में सुरेंद्र पाराशर अध्यक्ष, अनिल पाराशर उर्फ डब्बू, दीपू शर्मा,अवधेश ठाकुर , भाकियू भानु के राष्ट्रीय सचिव पवन ठाकुर,सहित दर्जनों भक्तजन शामिल रहे।