सिकंदराराऊ (हसायन) 12 मार्च । कस्बा व देहात क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के अलावा माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में रंगोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ परंपरागत से मनाया गया।रंगोत्सव होली के पर्व पर छात्र छात्राएं अपने अपने सहपाठियो के साथ अबीर गुलाल से जमकर होली खेलकर होली का जश्न मनाया। संतोष कुमार हरभेजी चंदेल इंटर कालेज महौ में छात्र छात्राओ के द्वारा होली रंगोत्सव के पर्व पर एक दूसरे सहपाठी को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए गले मिले। प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओ को होली के पर्व पर होली आपस में मिलजुल कर खेलने के लिए मनाए जाने की जानकारी दी। उन्होने कहा कि होली के पर्व पर होलिका दहन की कथा भी छात्र छात्राओ को सुनाई। अश्वनी मैमोरियल उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक रजनीश गौतम के निर्देशन पर उपप्रधानाचार्य आशुतोष चौहान के द्वारा छात्र छात्राओ को होली के पर्व पर बच्चो को पिचकारी रंग अबीर गुलाल का वितरित कर होली का पर्व मनाया।छात्र छात्राओ नेअबीर गुलाल व रंग से एक दूसरे के साथ होली खेली।