हाथरस 09 मार्च । पीएनबी सहायक मैनेजर के साथ बीमा पॉलिसी व फाइल चार्ज के नाम से साइबर फ्रॉड व रुपयो को थोडे ही समय मे दोगुना करने जैसे प्रलोभन देकर बैंक खातो मे पैसे डलवाकर साइबर फ्रॉड करने वाले एक शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, चैक बुक, एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड व चार हजार 140 रूपये नगद बरामद किये हैं। आरोपियों द्वारा फर्जी आधार कार्ड द्वारा बैंक एकाउंट खुलवाकर अपने साइबर कैफे की मदद से लोगो को बीमा पॉलिसी व फाइल चार्ज व रुपयो को थोडे ही समय मे दोगुना करने जैसे प्रलोभन देकर बैंक खातो मे बडी रकम डलवाकर उनके साथ ठगी की जाती थी ।
आपको बता दें कि दिनांक 27 फरवरी 2024 को पंजाब नेशनल बैंक मे सहायक मैनेजर के पास फोन कॉल आयी कि उसके पीएनबी मेटलाइफ टर्म प्लान में एजेंट कोड हटाने के लिए 25 हजार रुपये भेजने के लिए कहा गया। सहायक मैनेजर द्वारा अपने खाते से IMPS के माध्यम से पैसे भेज दिये गये तथा उसके उपरांत पुनः फोन आया कि औऱ बताया गया कि एक पॉलिसी लेले जिसमे छह हजार प्रतिमाह मिलता रहेगा, यह एक वन टाइम पॉलिसी है। इसके बाद सहायक मैनेजर द्वारा उनके बताये गये बैंक खाते मे रुपये डाल दिेये गये । तथा उसके पश्चात पोलिसी की फाइल मे कमी होने की कहकर बार-बार विभिन्न खातों मे पैसे डलवाये गये। जिसके उपरांत सहायक मैनेजर की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार साइबर क्राइम पुलिस थाना हाथरस पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस को घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों, थाना साइबर क्राइम की टेक्निकल इंटेलिजेंस आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना के संकलन से आज थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा बीमा पॉलिसी व फाइल चार्ज के नाम से रूपयों की ठगी करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए बिकुल कुमार उर्फ सोनू पुत्र दिनेश निवासी नरमा धनुखी थाना हथौली जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी मकान नं0 33 सिद्दार्थ विहार थाना अंकुर विहार लोनी जिला गाजियाबाद को हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, तीन चैक बुक, दो ए.टी.एम., चार आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व 4,140/- रूपये नगद बरामद बरामद हुए । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आरोपियों द्वारा फर्जी आधार कार्ड द्वारा बैंक एकाउंट खुलवाकर अपने साइबर कैफे की मदद से लोगो को बीमा पॉलिसी व फाइल चार्ज व रुपयो को थोडे ही समय मे दोगुना करने जैसे प्रलोभन देकर बैंक खातो मे बडी रकम डलवा ली जाती थी, जिसके बाद नम्बर बन्द कर दिये जाते थे। आरोपियों द्वारा फर्जी प्रपत्रो पर सिम ले लेते थे तथा बैंक एकाउंट भी खुलवा लेते थे। फोन काल द्वारा टारगेट किये गये व्यक्ति को बीमा पॉलिसी के नाम से कम समय मे दोगुना फायदा दिखाकर रुपये खातो मे डलवा लिये जाते थे, जिसके बाद बार बार प्रपत्रो मे कमी निकालकर फाइल चार्ज के नाम से पैसा डलवाते रहते थे तथा बाद मे मोबाइल नम्बरो को बन्द कर दिया जाता था। घटना में दो अन्य अभियुक्त प्रकाश में आये है । पुलिस द्वारा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किये जा रहे है ।