हाथरस 03 फरवरी। सदर कोतवाली पुलिस द्वारा फिरौती हेतु अपहरण की प्राप्त सूचना के मात्र तीन घण्टे के अन्दर छात्रा को सकुशल बरामद किया है। आज थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक छात्रा सुबह पॉलीटेक्निक कॉलेज गयी थी, जो अभी तक घर नही पहुँची है । तथा परिजनों के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप वॉयस कॉल कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर छात्रा को छोडने के एवज में 25 लाख रूपये मांगे गये । उक्त सूचना पर परिजनो की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा घटना को अत्यंत गम्भीरता से लेते तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अपह्रत की सकुशल बरामदगी कर घटना के सफल अनावरण हेतु थाना पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम सहित 4 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमो के अथकप्रयासो के फलस्वरुप सूचना के मात्र 3 घण्टे के अन्दर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है तथा एक युवक को हिरासत में लिया गया है ।