हाथरस 05 दिसंबर । सदर तहसील के गाँव खरिया डहर से तीर्थ स्थल प्राचीन बनखण्डी महादेव तक सडक निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के जिला उपाध्यक्ष एवं चंदपा निवासी प्रशांत शर्मा ने दिया है। ग्राम खेरिया डहर से तीर्थ स्थल प्राचीन बनखण्डी महादेव शिव मदिर तक कच्चा व ऊबड खाबड रास्ता है। प्राचीन बनखण्डी महादेव शिवमंदिर पर आसपास एवं दूरदराज के लाखों ऋद्धालुओं की आस्था जुडी हुई है तथा प्रतिवर्ष महाशिव रात्रि पर विशाल मेले का आयोजन होता है और सैकडों ऋद्धालुओं के द्वारा कांवण चढाई जाती है। ग्राम खेरैया डहर से तीर्थ स्थल प्राचीन बनखण्डी महादेव शिव मदिर तक का रास्ता कच्चा व ऊबड खाबड है, जिससे ग्रामीणों को तीर्थ स्थल तक जाने में काफी परेशानी होती है । ज्ञापन में कहा कि इस सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों द्वारा वर्षों से स्थानीय अधिकारियों से मिलकर अनुरोध किया जाता रहा है। विगत वर्ष जिला पंचायत द्वारा इस रास्ते पर पक्की सडक बनवाने के लिये सर्वे भी कराया गया था लेकिन इसके लिये वित्त की व्यवस्था न होने की बात कहकर आगे कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।ग्राम वासियों ने ग्राम खेरिया डहर से तीर्थ स्थल प्राचीन बनखण्डी महादेव शिव मदिर तक के रास्ते, जिसकी कुल लम्बाई लगभग 720 मीटर है तथा चौडाई लगभग 5 मीटर है पर पक्की सडक बनवाने तथा तीर्थ स्थल प्राचीन बनखण्डी महादेव शिव मदिर क्षेत्र का विकास कराने की मांग की है।
वहीं प्रशांत शर्मा ने दिनांक 2 दिसंबर 2024 से अन्न त्याग दिया है। उनकी मांग है कि जब तक सड़क की मांग पूर्ण नहीं होगी, तब तक के लिए अन्य ग्रहण नहीं करेंगे। 7 दिसंबर दिन शनिवार को ग्रामवासी व क्षेत्रवासी बनखंडी महादेव मंदिर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।