हाथरस 31 अक्टूबर। दीपावली त्यौहार के अवसर पर विनायक इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष केके चौधरी द्वारा “अर्पण और समर्पण” श्रृंखला की शुरुआत कर, गरीब लोगों के साथ अनोखे अंदाज में दीपावली मनाई गई, जिसमें गरीब बच्चों को मिठाईयां, कपड़े, पटाखे आदि वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने भी सहर्ष योगदान दिया ।गरीब बच्चों की खुशी देखने लायक थी उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक थी। केके चौधरी का उद्देश्य समाज के हर वर्ग में शिक्षा और खुशियों को पहुंचना है ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह सके। “अर्पण और समर्पण” के तहत उन्होंने उन बच्चों के जीवन में खुशियों के रंग बिखरे जो समाज में अक्सर अनदेखे रह जाते हैं।