Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 31 अक्टूबर। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में एक सादा समारोह में 4 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे। अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस  राजेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस  महेशचन्द्र व मुख्य आरक्षी एलआईयू अखिलेश कुमार, मुख्य आरक्षी चालक रमेश चन्द्र द्वारा पुलिस विभाग में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुये अपनी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के अनुभवो को विस्तार से साझा किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियो से उनके पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के अनुभवों को साझा करते हुए उनके आगामी जीवन की सुख शांति से व्यतीत किए जाने की कामना करते हुए  सकुशल सेवानिवृत होने पर बहुत-बहुत बधाई दी। और कहा कि आपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग को दिया जिसके लिए पुलिस विभाग हमेशा आपका ऋणी रहेगा । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पुलिस के अलावा भी अगर उनकी कोई समस्या हो  तो बेझिझक फोन के माध्यम से अथवा कार्यालय में आकर उन्हें अवगत कराएं । उनकी समस्याओं का यथार्थ संभव निदान का प्रयास किया जाएगा। साथ ही सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों से सेवानिवृत होने के बाद भी विभाग से जुडे रहने तथा स्वस्थ रहने हेतु अपने आप को व्यस्त रखने एवं नियमित दिनचर्या का पालन करने हेतु अनुरोध किया। और कहा कि प्रसन्नता पूर्वक अपने जीवन को आगे बढ़ाएं। इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों के ऐसे अवसर पर आगमन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को माल्यार्पण कर शॉल, प्रशस्ति पत्र दिया गया। तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page