बड़े दुख के साथ कुछ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिताजी श्री संजय कुमार जी वार्ष्णेय (किराने वाले) का दिन मंगलवार 29/10/2024 को निधन हो गया है, जिनकी उठावनी महिला व पुरुष आज दिन बुधवार दिनांक 30/10/2024 को अलीगढ़ रोड, गांधी पार्क के पास स्थित कोठीवाल धर्मशाला में दोपहर 2 से 3 के बीच होगी। हमारा हाथरस श्री संजय कुमार जी वार्ष्णेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल – रौनक वार्ष्णेय (पुत्र), राकेश वार्ष्णेय (किराने वाले) (बड़े भाई), कपिल वार्ष्णेय (छोटे भाई) एवं वार्ष्णेय परिवार हाथरस।
प्रतिष्ठान – मै. हरी बाबू संजय कुमार नजिहाई बाजार हाथरस
संपर्क सूत्र – 9897266777