सादाबाद 24 अक्टूबर । वसूली को लेकर डीएम राहुल पांडेय ने जिलेभर के प्रशासनिक अधिकारी और वसूली टीम को कड़े निर्देश दिए हैं। इसके बाद लगातार बकायेदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है। गुरुवार को प्रभारी तहसीलदार अंजली सिंह और संग्रह टीम ने बिसावर क्षेत्र में दो बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई की है।
जिलाधिकारी द्वारा वसूली के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को अंजलि सिंह प्रभारी तहसीलदार, द्वारा संग्रह टीम के साथ तहसील के टॉप 10 बकाएदारों में सम्मिलित केनरा बैंक शाखा बिसावर के बकाएदार पदम सिंह पुत्र गोकुल सिंह, सोवरन सिंह पुत्र पदम सिंह से मांग पत्र की धनराशि 2197632/- के संबंध में मौजा बिसावर स्थित बकाएदार की भूमि 2.37 हेक्टेयर (लगभग 29 बीघा) की मौके पर लाल झंडिया लगाकर कुर्की की कार्यवाही की गई। गांव में माइक से मुनादी एवं व्यापक प्रचार प्रचार कराया गया है। गांव में माइक के माध्यम से बकाएदार की जमीन कुर्की की घोषणा करायी गयी और बकाएदार को सचेत किया गया कि प्रश्नगत भूमि में कोई फसल न की जाये। इसके अलावा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और वसूली टीम लगातार प्रयासरत हैं।