बेंगलुरु 17 अक्टूबर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। बारिश के कारण दूसरे दिन शुरू हुए इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया था। आज सुबह जब मैच शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने रोहित के फैसले को गलत साबित कर दिया। स्विंग और उछाल भरी पिच में भारतीय बैटर्स पैर जमाने में नाकाम रहे। यह भारत का घरेलू मैदान पर सबसे छोटा स्कोर है। टीम 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए
ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 13 रन ही बना सके। कप्तान रोहित शर्मा (2 रन) को टिम साउदी ने बोल्ड किया। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल सके। मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके, जबकि विलियम ओरुर्के को 4 विकेट मिले। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। रोहित शर्मा दो रन और जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर आउट हुए।वहीँ बाद में खलेते हुए न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं। भारत को एकमात्र विकेट कुलदीप यादव ने दिलाया। जिन्हेोंने कप्तान टॉम लाथम को 15 रन पर आउट किया। वह 15 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर LBW हुए। यहां कुलदीप के कहने पर रोहित ने DRS लिया था और फैसला भारत क पक्ष में गया। खबर लिखे जाने तक कॉनवे 89 रनो पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। जबकि यंग को 33 रनों पर जडेजा ने आउट कर दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरुर्के।