सिकंदराराऊ (हसायन) 04 अक्टूबर । कस्बा के मोहल्ला जाटवान व देहात क्षेत्र के गांव बरसामई में मौसम परिवर्तन के दौरान बढ रहे बुखार के प्रकोप के दौरान कस्बा हसायन के मोहल्ला जाटवान में एक ही परिवार के सात सदस्यो को डैगू बुखार से पीडित पाए जाने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की कुंभकर्णी नींद खुली। कस्बा व देहात क्षेत्र में हर वर्ष मौसम परिवर्तन होने पर बुखार का प्रकोप फैलता रहता है। मगर हर बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के द्वारा स्वास्थ्य शिविर के नाम पर खानापूर्ति कर दवा वितरित करने का कार्य कर इति श्री कर ली जाती है। कस्बा हसायन में वर्तमान में उत्पन्न हो रहे बुखार के प्रकोप से जनमानस बुरी तरह से परेशान है। कस्बा में बुखार का प्रकोप फैलने के दौरान कस्बा में जगह जगह पर कार्यरत अप्रशिक्षित स्तर के झोलाछाप चिकित्सको के द्वारा अवैध रूप से संचालित अपंजीकृत पैथौलॉजी लैब के सहारे बुखार के मरीजो का रक्त परीक्षण के नाम पर गलत तरीके से रिपोर्ट तैयार कर प्लेटलेटस कम होने पर डैगू बुखार का प्रकोप बताकर मरीजो का गलत उपचार कर मानसिक शारीरिक शोषण के साथ साथ धन का आर्थिक शोंषण भी किया जाता है। कस्बा में फैल रहे बुखार के प्रकोप के दौरान अपंजीकृत पैथौलॉजी लैब संचालक व झोलाछाप अप्रशिक्षित स्तर के चिकित्सक की रक्त परीक्षण रिपोर्ट में डैंगू बुखार घोषित होने से परिवार के सभी सदस्यो में भय व्याप्त हो गया। कस्बा के मोहल्ला जाटवान में एक ही परिवार के सात लोगो के एक साथ डैंगू बुखार के प्रकोप की चपेट में आने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के द्वारा कस्बा के मोहल्ला जाटवान व गांव बरसामई में स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम भेजकर दवा वितरण कराए जाने व फांगिग कर एंटी लार्वा का छिडकाव कराए जाने का कार्य किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह के दिशा निर्देशन में टीम ने एक सौ चार मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवांए वितरित की। इस दौरान वामन मरीजो के रक्त परीक्षण से नमूना लेकर स्लाइड बनाई गई।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह ने बताया कि मोहल्ला जाटवान व ग्राम बरसामई में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कोई भी मरीज डैगू व मलेरिया से पीडित नही पाया गया है। जबकि हसायन के मोहल्ला जाटवान के एक सदस्य की हालात बिगडने पर उपचार के लिए हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रैफर कर दिया गया है।