सासनी 26 सितम्बर । तहसील स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंटर कॉलेज सासनी के क्रीड़ा स्थल पर किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय की उप प्रबंधक अंजय कुमार जैन एवं राजकीय हाईस्कूल मोरिया के प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन एवं संयोजक प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल तथा विपुल लोहारिया उपस्थित रहे। डॉ पंकज कुमार जैन, धर्मेंद्र पाल सिंह यदुवंशी, भानु प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह, शोभित जैन, मनोज दीक्षित, सर्विस जैन, सतीश कुमार, रामदेव मिश्र, ओपी वर्मा, मनोज दुबे, राहुल दुबे, दीपक शर्मा, सुरेश चंद, दुष्यंत देशवाल, तहसील प्रभारी विकास कुमार, देवेंद्र शास्त्री, आशीष भार्गव, मनोज जैन, अर्चना राजपूत, संजय जैन, द्वितीय अंकुर जैन, अंबुज जैन, राज किशोर शर्मा, अभिषेक रीमा, सहायक अध्यापक दरकोली आदमी खेलकूद प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।
परिणाम इस प्रकार है
दौड़ 100 मी सीनियर वर्ग प्रथम स्थान पर नरेंद्र सिंह केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी, द्वितीय स्थान पर आशीष कुमार केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी, 200 मीटर दौड़ सीनियर बार अरुण कुमार प्रथम लवकुश इंटर कॉलेज ततारपुर, नरेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी, गोला फेक सीनियर वर्ग में विजय कुमार प्रथम लवकुश इंटर कॉलेज पंकज कुमार द्वितीय स्थान एसबीएस इंटर कॉलेज खतौली 100 मीटर दौड़ जूनियर बाग प्रथम स्थान पर अनिल कुमार कल इंटर कॉलेज सासनी तनिश कुमार द्वितीय केएल जैन कॉलेज सासनी 200 मीटर दौड़ जूनियर बार प्रश्न प्रताप सिंह प्रथम स्थान पर लव कुश इंटर कॉलेज ततारपुर सोहेल द्वितीय स्थान के एजेंट कॉलेज सासनी गोला फेक जूनियर बार प्रथम स्थान पर प्रशांत केएल जैन कॉलेज सासनी द्वितीय स्थान पर रोहित कुमार कुशवाहा 400 मीटर दौड़ सब जूनियर बार बिशनजीत शर्मा प्रथम स्थान पर केएल जैन कॉलेज तथा भुवनेश चौधरी द्वितीय स्थान के इंटर कॉलेज पर रहे।