नई दिल्ली 21 सितम्बर । भारत की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी हैकर्स के निशाने पर है। स्टार हेल्थ के लाखों ग्राहकों का हेटा हैकर्स ने चुरा लिया है। चुराए गए डेटा में इंश्योरेंस कंपनी के ग्राहकों का संवेदनशील सेंसिटिव मेडिकल रिपोर्ट भी शामिल है। इस डेटा को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के चैटबोट से आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
टेलीग्राम पर मौजूद है ग्राहकों का डेटा
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, टेलीग्राम में xenZen नाम के एक यूजर ने चैटबॉट क्रिएट किया है। इस चैटबॉट के जरिए स्टार हेल्थ के यूजर्स के कई डॉक्यूमेंट जैसे पॉलिसी डिटेल, क्लेम इंफॉर्मेशन और मेडिकल रिपोर्ट्स भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक चैटबॉट में 1500 से ज्यादा फाइल हैं, जिसमें स्टार हेल्थ के ग्राहकों का नाम, फोन नंबर, एडरेस, टैक्स डिटेल, आईडी कार्ड की कॉपी, टेस्ट रिजल्ट और मेडिकल जांच जैसे डॉक्यूमेंट हैं।