हाथरस 05 अगस्त। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद हाथरस में भी प्रशासन ने भवनों में बने बेसमेंट पर कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। नियत प्राधिकारी विनियमित शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक होटल और एक कोचिंग सेंटर को सीज किए जाने के लिए नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने पांच अगस्त तक इन दोनों के स्वामियों को परिसरों को खाली करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से विनियमित क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रों में बिना मानचित्र के बने भवनों का निरीक्षण कराया गया। इस दौरान नियम विरुद्ध बने बेसमेंट भवनों को चिन्हित कर नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू की गई। अलीगढ़ रोड पर एक होटल के संचालक ने कई हिस्सों में भवन का नक्शा स्वीकृत कराया था।