सिकंदराराऊ (हसायन) 19 अगस्त । किला खेड़ा स्थित श्री हनुमान इंटर कॉलेज में आज तीज महोत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने झूला प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। झूला के समय सावन की मल्हारो के द्वारा वातावरण को संगीतमय कर दिया। संपूर्ण स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा, जो प्रथम द्वितीय छात्राएं आई थी उनको पुरस्कृत भी किया गया। इस समय प्रधानाचार्य आरपी शर्मा के अलावा राजकुमार सिंह, सत्यपाल सिंह, प्रेम कुमार शर्मा, शीलेंद्र कुमार शर्मा, विपिन कुमार शर्मा, शीलेंद्र सिंह, शीलेंद्र कुमार, सुरेश चंद कुशवाहा, शिवकुमार शर्मा, आशीष कुमार सिंह, मोनवेंद्र सिंह, रामबाबू आदि उपस्थित रहे।