सादाबाद 22 जनवरी । घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घनश्याम सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी कुरसंडा ने रिपोर्ट में बताया है कि 21 जनवरी की शाम करीब 6:30 पर उसकी बेटी अनीता घर के सामने मोबाइल पर रिश्तेदार से बात कर रही थी। नगला ध्यान का एक युवक आकर गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज का विरोध करने पर युक्त युवक ने अनीता से मारपीट की। शोर सुनकर उसके पिता घनश्याम सिंह मौके पर पहुंच गए। आरोपी के साथ परिवार और परिचित अन्य लोग पहुंच गए। उक्त सभी लोगों ने मिलकर पिता पुत्री के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पिता पुत्री जान बचाकर घर में घुस गए। इसके बाद आरोपी घर में घुस गए और दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की। गांव के अन्य लोगों के आ जाने के बाद बेटे को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस मामले में आईपीसी की धारा 147, 149, 452, 323, 504, 506 के तहत मनीष पुत्र रमेश चंद्र उर्फ पप्पू, रमेश चंद्र उर्फ पप्पू पुत्र सुखराम, नौरंगी पुत्र सुखराम, जसवंत पुत्र नौरंगी, जितेंद्र पुत्र रमेश चंद्र उर्फ पप्पू, पुष्पेंद्र पुत्र रमेश चंद्र निवासीगण नगला ध्यान, कुरसंडा को नामजद दिया गया है।