सासनी 17 जनवरी । पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव के अनुसार बताया गया कि तीन जुलाई 2022 को वादियां द्वारा दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया । वादिया की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर बंटी पुत्र रहीश महोम्मद निवासी नया बिजलीघर सासनी भगा ले गया है।जिसमें लड़की को तीन दिन बाद ही दस जुलाई को लड़की बरामद कर परिजनों को सौप दी थी। आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव एसआई दिनेश सिंह रोड गश्त कर रहे थे । तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाना वाला आरोपी कहीं जाने की फिराक में सठिया मोड़ पर खड़ा हुआ है । सूचना पर यकीन कर समय रहते निशानदेही से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम बंटी हसन पुत्र रहीश महोम्मद निवासी नया बिजलीघर सासनी बताया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया।जहाँ से उसे भेज गया है।