सासनी 17 जनवरी | थाना सासनी पुलिस द्वारा थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई कैश लूट की घटना में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए 25,000/- रुपये नगद, अवैध असलाह-कारतूस आदि बरामद ।
थाना सासनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई कैश लूट की घटना मे वांछित 1 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त के कब्जे से लूटे गये 25,000/- रुपये नगद, 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर व अन्य कागजात बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
आपको बता दें कि दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को थाना सासनी पर रामहरी पाठक पुत्र वासुदेव पाठक निवासी ग्राम अजरोई द्वारा सूचना दी गई कि वह कमलकान्त ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप सुसायत खुर्द पर मैनेजर के रूप में कार्य करते है, आज पेट्रोल पंप से 5 लाख रूपये लेकर हाथरस जा रहे थे, रास्ते में पूजा करने के लिए महादेव मन्दिर नगला घना मोड पर रूके थे। इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा उनके साथ कैश लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सासनी को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को टीमो के अथक-प्रयासोपरान्त एसओजी टीम व थाना सासनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 3 लुटेरों को लूटी गयी नगदी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अवैध असलाह कारतूस, अन्य कागजात आदि सहित गिरफ्तार किया गया था । तथा उक्त घटना मे अभियुक्त अखलेश पुत्र गोविन्द सिंह निवासी कठपुरवा थाना कदौरा जनपद जालौन वांछित चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। जिसके क्रम में आज थाना सासनी पुलिस द्वारा उक्त वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।