हाथरस 6 अगस्त | शहर में संचालित नर्सिंग होम में डिलेवरी के दौरान पैदा हुए नवजात बच्चे की हालत बिगड़ता देख डाक्टर ने बच्चे को जिला अस्पताल भेज दिया । नवजात के शव को गोद में लेकर रोती हुई महिला, डाक्टर पर गंभीर आरोप लगा रही थी। आपको बता दें कि थाना मुरसान क्षेत्र के गांव जटोई निवासी अमित की पत्नी गुड़िया को गत सांय प्रसव पीड़ा हुई तो, परिजन शहर के मुरसान गेट रोड स्थित नर्सिंग होम में लेकर आए, डाक्टर ने महिला को भर्ती कर लिया | रात्रि को महिला की डिलेवरी हुई और महिला ने शिशु को जन्म दिया, जिसकी कुछ समय बाद नवजात की हालत बिगड़ी तो डाक्टर ने बच्चे को सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा | सरकारी अस्पताल बच्चे को ले गए जिसको डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सुबह बागला जिला अस्पताल में नवजात के शव को लेकर बैठी महिला, डाक्टर पर गंभीर आरोप लगाए |