हाथरस 5 अगस्त । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। सात सूत्रीय ज्ञापन में शिक्षकों के मासिक वेतन में देरी सहित अन्य समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला महामंत्री तरुण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हितेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत राजपूत आदि शामिल थे।