सादाबाद 5 अगस्त । क्षेत्र पंचायत के वार्ड 79 में निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद उप चुनाव की घोषणा की गई थी। 4 अगस्त को संपन्न हुए उप चुनाव में वीरेंद्र सिंह ने 127 मतों से जीत दर्ज की है। गुरुवार सुबह खंड विकास कार्यालय में जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए हुए मतदान की गणना की गई। मतगणना शुरुआत के कुछ ही समय बाद क्षेत्र पंचायत के वार्ड 79 का परिणाम घोषित कर दिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 938 लोगों ने मतदान किया था। इनमें से 25 वोट निरस्त हो गए। 451 वोटों के साथ वीरेंद्र सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इशहाक खां को 127 वोटों से हराया है। इशहाक खां को 324, लक्ष्मण सिंह को 124 तथा प्रमोद को 12 वोट प्राप्त हुए। जीत के बाद वीरेंद्र सिंह का समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।